Search

गढ़वा: SC के चीफ जस्टिस ऑनलाइन करेंगे कोर्ट का उदघाटन, तैयारी पूरी

Garhwa: प्रधान जिला जज राजेश शरण सिंह, डीसी रमेश घोलप और एसपी अंजनी कुमार झा सहित न्यायपालिका के कई पदाधिकारी शुक्रवार को बंशीधर नगर अनुमंडलीय कोर्ट पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. बता दें कि जिले के बंशीधर नगर के अनुमंडलीय कोर्ट का उद्घाटन शनिवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना करेंगे. इसी की तैयारी का जायजा लेने सभी पहुंचे थे. शनिवार को रांची से चीफ जस्टिस 10:45 बजे ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस दौरान झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायधीश डॉ रविरंजन और जोनल जज रत्नाकर भेंगरा के अलावा हाइकोर्ट के कई जज रांची में उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे. उद्घाटन समारोह का श्री बंशीधर नगर स्थित सिविल कोर्ट परिसर में लाइव प्रसारण होगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसे भी पढ़ें-  रेलवे">https://lagatar.in/elderly-people-are-no-longer-exempted-on-railway-tickets-rahul-gandhi-furious-at-modi-government-said-for-his-friends-he-breaks-even-the-stars/">रेलवे

टिकट पर बुजुर्गों को अब छूट नहीं, मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा, अपने मित्रों के लिए तो तारे तक तोड़ लाते हैं…
समारोह को लेकर वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण करवाया गया है. जहां पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा. वहीं कार्यक्रम का jhargov टीवी और अन्य यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारण किया जाएगा. jhargov की टीम पहुंच कर तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी है. हाइकोर्ट की एक टीम ने कार्यक्रम स्थल का ऑनलाइन जायजा लिया. कोर्ट रूम, कार्यक्रम स्थल और उद्घाटन स्थल का जायजा लिया. साथ ही पूरे कार्यक्रम का डेमो किया. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/congresss-taunt-on-pm-modis-tricolor-campaign-said-hypocrisy-zindabad/">पीएम

मोदी की हर घर तिरंगा… मुहिम पर कांग्रेस का तंज, कहा, पाखंड जिंदाबाद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp