Garhwa: प्रदेश में बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर प्रशासन सतर्क है. अवैध उत्खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया जाता है. इसी क्रम में डंडई और मेराल थाना क्षेत्र में बालू उत्खनन संबंधी शिकायत पर एसडीओ संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बालू घाटों के अलावा अवैध रूप से उत्खनन वाले संभावित इलाकों का दौरा कर संबंधित अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने भ्रमण के दौरान डंपिंग की हुई बालू के ढेर को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को सूचित करते हुए निर्देश दिया. उन्होंने डीएमओ को डंपिंग स्थलों की बालू की जांच कर सीओ और थाना प्रभारी से समन्वय बनाकर जब्त करने का निर्देश दिया. भ्रमण के क्रम में बालू के अवैध उत्खनन में संलिप्त मिले ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डीसी के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स नियमित रूप से अवैध खनन के मामलों पर निगरानी रख रहा है. अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त होने पर लगातार त्वरित कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/our-hindu-brothers-and-sisters-are-being-tortured-in-bangladesh-modi-government-has-failed-mallikarjun-kharge/">बांग्लादेश
में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे
गढ़वा: अवैध बालू खनन को लेकर एसडीओ ने किया निरीक्षण

Leave a Comment