Garhwa: अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सदर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. पदाधिकारी ने कार्यालय में बैठक की. इसमें पदाधिकारी ने दाखिल खारिज से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा की. संजय ने कहा कि झारखंड राइट टू सर्विस एक्ट का पालन करते हुए ससमय सभी मामलों का निष्पादन करें. उन्होंने सीओ और संबंधित राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि दाखिल खारिज, लगान निर्धारण जैसे मामलों को तुरंत खारिज न करें, बल्कि अगर किसी नागरिक के आवेदन में भूलवश कोई दस्तावेज छूटा है तो उसे संबंधित कागज समर्पित करने का मौका दें. बैठक में एसडीओ ने सभी राजस्व कर्मचारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि वे मुख्यालय दिवस को छोड़कर सप्ताह के शेष दिनों में अपने क्षेत्र का दौरा जरूर करते रहें. अतिक्रमण, भूमि विवाद, भूअर्जन जैसे मामलों में स्थल भ्रमण और स्थानीय पूछताछ के उपरांत ही प्रतिवेदन समर्पित करें. उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारी जितना ज्यादा फील्ड में समय देंगे, लंबित भूमि विवाद उतने ही कम होंगे. साथ ही इस बहाने अतिक्रमण के मामलों पर भी उनकी पैनी नजर रहेगी. उन्होंने सभी क्षेत्रीय कर्मचारी समय समय पर दूरस्थ क्षेत्रों में भी विशेष कैंप करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने चिनिया रोड के प्रस्तावित चौड़ीकरण के क्रम में ध्वस्तीकरण के दायरे में आने वाले रैयती व गैरमजरूआ भूखंडों के लंबित मामलों की जानकारी ली. साथ ही प्रथम चरण में चौड़ीकरण की जद में आने वाले सभी गैरमजरुआ भूखंडों को खाली कराने के लिए नियमानुसार वाद की प्रक्रिया पूरी कर यथाशीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान एसडीओ ने विभिन्न सिटिजन सर्विसेज मसलन आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. इसे भी पढ़ें – बॉम्बे">https://lagatar.in/bombay-high-court-imposed-a-fine-of-rs-1-lakh-on-ed-said-work-within-the-ambit-of-law/">बॉम्बे
हाईकोर्ट ने ईडी पर लगाया 1 लाख जुर्माना, कहा-कानून के दायरे में काम करें… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff0000;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff0000;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गढ़वा: एसडीओ ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण, दिये निर्देश

Leave a Comment