Search

गढ़वा: सुरक्षाबलों ने बरामद किया नक्सलियों के छिपाकर रखे गया हथियार व विस्फोटक

Garhwa: गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ 172 बटालियन को नक्सलियों के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भाकपा माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने खपरी महुआ और तुमेरा के जंगलों से एक देशी रिवॉल्वर,एक बम,26 खोखा (हथियारों के खोल),53 जिन्दा गोलियां,दो वॉकी-टॉकी, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,चार कोलबेल इलेक्ट्रॉनिक स्विच,सैमसंग का एक टैबलेट बरामद किया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. इसे भी पढ़ें -मंईयां">https://lagatar.in/there-is-huge-negligence-in-mainiya-scheme-many-forms-are-missing-many-have-wrong-data/">मंईयां

योजना में भारी लापरवाही, कई फॉर्म गुम, कई में गलत डेटा, सॉफ्टवेयर भी स्लो, सेविकाएं-लाभुक बेहाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp