: कापासारा आउटसोर्सिंग ठेका मजदूरों की समस्या सुलझी
गढ़वा : दो चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, पिस्टल, चोरी की मोटरसाइकिल, रुपये सहित कई सामान बरामद
Garhwa : गढ़वा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, चोरी की मोटरसाइकिल व लैपटॉप सहित अन्य चोरी के सामान बरामद किये गये हैं. उक्त जानकारी गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने रविवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि रमकंडा पुलिस ने शनिवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के समय शक के आधार पर चोर गिरोह के चार सदस्यों को एक पिस्टल सहित चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया.कांडी थाना के स्करकोनी गांव निवासी आशुतोष कुमार शर्मा, रमकंडा के विराजपुर गांव निवासी रसूल मंसूरी, सदर थाना के हस्केर गांव निवासी अनुज कुमार, रमकंडा के विराजपुर गांव निवासी राकेश कुमार गुप्ता के पास से एक देसी पिस्टल सफेद रंग की टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल, बजाज डीलक्स की एक बाइक, एक जिंदा कारतूस, दो लैपटॉप, दो बायोमेट्रिक मशीन, एक वाईफाई, एक पेन ड्राइव, 21020 रुपये नकद बरामद किये गये हैं. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-kapasara-outsourcing-contract-workers-problem-solved/">निरसा
: कापासारा आउटसोर्सिंग ठेका मजदूरों की समस्या सुलझी
: कापासारा आउटसोर्सिंग ठेका मजदूरों की समस्या सुलझी

Leave a Comment