Garhwa : गढ़वा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, चोरी की मोटरसाइकिल व लैपटॉप सहित अन्य चोरी के सामान बरामद किये गये हैं. उक्त जानकारी गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने रविवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि रमकंडा पुलिस ने शनिवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के समय शक के आधार पर चोर गिरोह के चार सदस्यों को एक पिस्टल सहित चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया.कांडी थाना के स्करकोनी गांव निवासी आशुतोष कुमार शर्मा, रमकंडा के विराजपुर गांव निवासी रसूल मंसूरी, सदर थाना के हस्केर गांव निवासी अनुज कुमार, रमकंडा के विराजपुर गांव निवासी राकेश कुमार गुप्ता के पास से एक देसी पिस्टल सफेद रंग की टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल, बजाज डीलक्स की एक बाइक, एक जिंदा कारतूस, दो लैपटॉप, दो बायोमेट्रिक मशीन, एक वाईफाई, एक पेन ड्राइव, 21020 रुपये नकद बरामद किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें-निरसा : कापासारा आउटसोर्सिंग ठेका मजदूरों की समस्या सुलझी
दोनों ही गिरोह का आपराधिक इतिहास
वही बिशुनपुरा पुलिस ने बिशनपुरा थाना के सारंग गांव निवासी विरेंद्र रजवार, पिपरी गांव निवासी विनोद रजवार, कांडी थाना क्षेत्र निवासी विकास दुबे को एक होंडा मोटरसाइकिल, एक हीरो एचएफ डीलक्स, एक मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों ही गिरोह का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार चोर गिरोह के सदस्य कांडी थाना के मोहाली चौक के पास अंजनी शर्मा से 147000 की लूट, मझिआंव के खरसोता गांव निवासी पंकज सोनी से दो लाख की सोने चांदी की लूट, कांडी थाना के सतबहिनी में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के वर्कर के पास से 67000 रुपये की लूट, रंका के मानपुर से बाइक चोरी, पलामू से मोटरसाइकिल की चोरी, शाहपुर की सीएसपी से पैसा और लैपटॉप की लूट में शामिल थे. प्रेस वार्ता में गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव, रंका एसडीपीओ सुदर्शन आस्तिक, बंशीधर नगर के एसडीपीओ आलोक कुमार, गढ़वा इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, रमकंडा थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बिशनपुरा थाना प्रभारी बुधराम सामद सहित पुलिस के पदाधिकारी व सैफ जवान शामिल थे.