Arun Kumar Garhwa: जिले के धुरकी प्रखंड के प्रमुख पद के चुनाव का परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ. इसमें भंडार पंचायत की पंसस झामुमो समर्थित शांति देवी निर्विरोध प्रखंड प्रमुख के लिए निर्वाचित हुईं. निर्वाची पदाधिकारी सह डीटीओ मनीष कुमार ने निर्वाचित शांति देवी को प्रमाण पत्र दिया. पदाधिकारी ने प्रमुख को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं उप प्रमुख रक्सी पंचायत के धर्मेंद्र यादव बने. इसके पूर्व निर्वाची पदाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पंसस को शपथ दिलाया. उसके बाद प्रमुख पद के लिये चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. इसे भी पढ़ें- AJSU">https://lagatar.in/ajsu-supremo-sudesh-mahto-four-including-lambodar-got-bail-know-the-matter/">AJSU
सुप्रीमो सुदेश महतो, लंबोदर समेत चार को मिली जमानत, जानें मामला [wpse_comments_template]
गढ़वा: शांति देवी बनी धुरकी प्रखंड की प्रमुख

Leave a Comment