Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के डंडई प्रखंड के जरही में सोमवार को पंचायत स्तरीय वित्तीय वर्ष 2020-21 का मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया. पंचायत में पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण पर जनसुनवाई हुई. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, मुखिया सरिता देवी, संतोष प्रसाद गुप्ता और बीपीओ सुनील पासवान सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. सामाजिक अंकेक्षण टीम ने पंचायत के 79 योजनाओं में कुल 5 लाख 29 हजार रुपए की अवैध निकासी का मामला उजागर किया. जहां काम से अधिक राशि की निकासी की गई. इसे भी पढ़ें- एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/xlri-reduced-cutoff-for-girl-students-to-promote-girls-education/">एक्सएलआरआइ
ने गर्ल्स एजुकेशन को प्रोमोट करने के लिए छात्राओं के लिए कम किया कटऑफ कार्य से अधिक पैसा निकासी करने वाली योजनाओं में लाभुक महूगु चौधरी के खेत में कूप निर्माण और मुखी चौधरी के खेत में टीसीबी निर्माण सहित 79 लाभुकों का योजना बताया गया. वहीं पंचायत में सात कूप निर्माण योजना वैसे आए, जिनका कार्य जेसीबी मशीन से होना बताया गया. उन योजनाओं के लाभुकों में देवेंद्र शाह, रामवृक्ष साह, श्रवण प्रसाद, उपेंद्र यादव, शांति देवी सहित दो अन्य लाभुकों का नाम बताया गया. मामले में निर्णायक टीम द्वारा जनसुनवाई की गई. सामाजिक अंकेक्षण टीम में बीआरपी विजय मेहता, रामटहल प्रजापति, मुकेश प्रजापति, अभिनेंद्र मेहता, संतोष साह, ललिता देवी और सरिता देवी मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें- नेत्र">https://lagatar.in/operation-of-26-patients-found-cataract-in-the-eye-check-up-camp/">नेत्र
जांच शिविर में जांच में मोतियाबिंद पाए गए 26 मरीजों का हुआ ऑपरेशन [wpse_comments_template]
गढ़वा: जरही पंचायत में हुआ मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण

Leave a Comment