डीसी ने सोशल मीडिया अभियान में सभी से मांगा सहयोग
Garhwa: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे झारखंड राज्य में 4 मार्च से सोशल मीडिया अभियान #IamVerifiedVoter का संचालन किया जायेगा. इस अभियान के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराने एवं अभियान का गढ़वा जिला में सफल आयोजन के लिए समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने बैठक की. बैठक में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और वार्ड सदस्य मौजूद थे. बैठक में डीसी ने सभी दलों के प्रतिनिधियों एवं वार्ड सदस्यों से सोशल मीडिया मतदाता जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदाता इस अभियान से जुड़ें. अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर या वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम देखकर अपने बीएलओ के साथ एवं अपने मतदाता सूची के साथ सेल्फी लेकर #IamaverifiedVoter हैश टैग के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर पोस्ट करें. इससे अन्य मतदाताओं को भी जागरूक किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव, ट्वीट कर दी जानकारी
शहरी मतदाताओं को प्रेरित करने की अधिक आवश्यकता : डीसी
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के वोटर की तुलना में शहरी क्षेत्र के वोटर को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अधिक आवश्यकता है. क्योंकि प्रायः यह देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है. जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है. इसलिए हम स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें. इस बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार, वार्ड सदस्य, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : 100 बार से ज्यादा रक्तदान कर चुके आठ रक्तवीरों को राज्यपाल ने किया सम्मानित