Search

गढ़वा: समाजसेवी ने खेल मैदान बनाने का लेकर डीसी को सौंपा मांग पत्र

Arun Kumar Garhwa: जिले के भवनाथपुर प्रखंड की समाजसेवी शर्मा रंजनी ने खेल मैदान बनाने का लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. रोहिनिया निवासी समाजसेवी रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने डीसी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवेदन देकर गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर प्रखंड के पंचायत पंडरिया में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मैदान को खेल मैदान बनाने को लेकर मांग पत्र सौंपा. बता दें कि यह इलाके का काफी पुराना मैदान है. इस मैदान का नामकरण नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती समारोह में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने ग्राम सभा आयोजित कर किया था. कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों में इसे लेकर काफी उत्साह था. यह खेल मैदान बनाना जनहित में अति आवश्यक है. मनरेगा योजना के तहत इसे खेल मैदान बनाया जाय तो इससे यहां के युवाओं को काफी लाभ होगा. इसे भी पढ़ें-   इग्नू">https://lagatar.in/ignou-will-soon-upload-the-exam-related-information-on-the-website-dr-moti-ram/">इग्नू

जल्द ही परीक्षा संबंधी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेगा : डॉ. मोती राम      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp