Garhwa : जिले में विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होने जा रहा है. जिला प्रशासन की पहल से जिले के चिह्नित गांव में सोलर विलेज विकसित की जारी है. इस योजना के लिए जिले के अरसली, मकरी, मंझगांव, रमना, खरौंधी, रंकाकला, खाला, गरबंध, कल्याणपुर, काथरकला गांव का चयन किया गया है.
जहां पारंपरिक तरीके बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद कर सोलर एनर्जी आधारित बिजली आपूर्ति की जाएगी. जिससे गांव में बाधारहित बिजली सप्लाई होगी. इससे गांव आत्मनिर्भर बन सकेगा और बिजली कटौती की भी समस्या खत्म होगी. जानकारी के मुताबिक, सोलर विलेज में घर, कृषि और सार्वजनिक सभी गतिविधियां सोलर ऊर्जा पर आधारित होंगी. प्रत्येक घर को सोलर आधारित विद्युत कनेक्शन मिलेगा. जिससे घर के सभी प्रकार के उपकरण सोलर बिजली से चलेगी.
गांव की सड़कों पर होगी रौशनी
सोलर विलेज में गांव की सभी सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा. साथ ही पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य सरकारी व सार्वजनिक भवन भी सोलर सिस्टम से जुड़े होंगे. इससे रात में रौशनी की समस्या नहीं होगी और गांव भी जगमग उठेगा.
किसानों को बड़ा फायदा
सबसे बड़ा लाभ किसानों को मिलेगा. किसान अब पारंपरिक डीजल पंप की जगह खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पंप का उपयोग कर सकेंगे. इससे बिजली कटौती, बिल और डीजल खर्च से भी राहत मिलेगी. समय पर सिंचाई होगी, फसल का उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय बढ़ेगी. वहीं, सोलर विलेज में कार्बन उत्सर्जन कम होगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment