Ranchi : गृह मंत्रालय ने गढ़वा एसपी दीपक पांडेय को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए नामित किया है. उन्हें यह सम्मान वर्ष 2022 में भाकपा माओवादियों से हुई मुठभेड़ में संगठन के जोनल कमांडर को ढेर करने के लिए मिला है. जब दीपक पांडेय लोहरदगा में एएसपी अभियान के तौर पर पदस्थापित थे. उस दौरान 29 दिसंबर 2022 को उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादियों का एक दस्ता लोहरदगा के बुगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो जंगल में है. इस सूचना के आधार पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और सीआरपीफ घटनास्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस की भाकपा माओवादी के रविंद्र गंझु के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के एक सब जोनल कमांडर चंद्रभान पाहन ढेर हो गया था. जबकि दूसरा सबजोनल कमांडर गोविंद ब्रिजिया को पुलिस ने पकड़ लिया था.
Leave a Reply