Arun Kumar
Garhwa : गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय के सदर थाने में गढ़वा जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने रंका अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारियों से एक एक कर संवेदनशील बूथों की जानकारी ली. साथ ही क्लस्टर लेवल पर अपने कनीय अधिकारियों को नियुक्त करने तथा उसके मार्गदर्शन के लिए अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ बातचीत की.
इसे भी पढ़ें-झारखंड के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल को चीयर करते हनीमून मनाएंगे अरुण लाल
तत्पश्चात रंका अनुमंडल मुख्यालय के राजकीयकृत उच्च विद्यालय के प्रांगण में अवस्थित वज्रगृह एवं मतगणना हॉल का अवलोकन कर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इस अवसर पर रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुदर्शन कुमार आस्तीक, रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, रमकंडा थाना प्रभारी ,भंडरिया थाना प्रभारी ,पुलिस इंस्पेक्टर रंका सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.