Search

Garhwa : चोरी का लैपटॉप बरामद, एक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Garhwa : पुलिस ने लैपटॉप चोरी  के आरोप में राजा कुरैशी नामक एक व्यक्ति को  मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह सदर थाना के सोनपुरवा बस स्टैंड के पास के रहने वाला है.उसके पास से  चोरी का लैपटॉप बरामद कर लिया गया है.एसडीओ अवध कुमार यादव ने सदर थाना में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बताया गया कि मई माह में सदर थाना के चूड़ीहार मुहल्ला निवासी विश्वस्वरुप देव के घर से उक्त व्यक्ति ने मोबाइल व लैपटॉप की चोरी की थी. जिसके बाद सदर थाने में आवेदन दिया गया था. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/newborn-baby-business-is-going-on-in-jamshedpur-demand-for-action-after-investigation-from-union-home-secretary/">जमशेदपुर

में नवजात शिशु का हो रहा व्यापार, केंद्रीय गृह सचिव से जांच कर कार्रवाई की मांग

पहले भी हुई थी एक गिरफ्तारी

चोरी की गयी लैपटॉप बेचने की सूचना सोमवार को गढ़वा पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान राजा कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मोबाइल व लैपटॉप चोरी के मामले में सदर थाना के गुर्दी गांव निवासी आफताब अंसारी को गिरफ्तार किया गया था. जब पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि चोरी का मोबाइल मेरे पास है. जबकि चोरी का लैपटॉप राजा कुरैशी के पास है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, कृष्ण कुमार कुशवाहा, दिनेश कुमार मरांडी, दयानंद कुमार यादव, अशोक कुजुर, एएसआई एमन कंडुलना, कुंजल उरांव, सन्मुख राम, आरक्षी श्रीकांत पासवान, इंद्र कुमार मंडल सहित पुलिस के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp