Garhwa: जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में सांप के काटने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना रक्सी गांव में हुई. नाबालिग की पहचान मुन्नालाल बेदिया के 16 वर्षीय पुत्र राजु कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया की वे लोग सभी रात में आंगन में सो रहे थे. मध्यरात्रि को बारिश होने से सभी घर के कमरे में जमीन पर लेटकर सो गए. इसे भी पढ़ें- नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-sonia-gandhi-will-appear-before-ed-today-congress-leaders-will-protest-across-the-country/">नेशनल
हेराल्ड केस : आज ईडी के सामने सोनिया गांधी होंगी हाजिर, कांग्रेस नेता देशभर में करेंगे विरोध प्रदर्शन बताया कि इसी दौरान जहरीला सांप घर मे घुस गया और राजु को हाथ पर काट लिया. हाथ से खून तेजी से निकलने लगा. किशोर की बिगड़ती हालत को देखकर परिजन को सांप काटने का अंदेशा हो गया. वे उसे ओझा के पास ले गये. झाड़फुंक कराने लगे. इससे उसकी मौत हो गयी. आखिर में अंधविश्वास के चक्कर में फंसने से किशोर की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- सोनिया">https://lagatar.in/eds-questioning-of-sonia-gandhi-ends-called-again-on-july-25-congress-said-bjp-wants-opposition-free-india/">सोनिया
गांधी से ईडी की पूछताछ खत्म, 25 जुलाई को फिर बुलाया, कांग्रेस ने कहा, भाजपा विपक्ष मुक्त भारत चाहती है [wpse_comments_template]
गढ़वा: सांप के काटने से किशोर की मौत

Leave a Comment