Garhwa: जिले के कांडी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी बब्लू साव का बारह वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार रविवार को सोन नदी में डूब गया. स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नही चल सका. बताया जाता है कि नीतीश अपनी मां सुनैना देवी के साथ कासी व जलावन लेने गया था. साथ में पार्वती देवी और ममता देवी भी थीं. उसी दौरान नीतीश नदी के पास चला गया. पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. मां ने कहा कि बेटे को डूबता देख अपनी साड़ी से बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी डूबता चला गया. उसकी अभी भी तलाश की जा रही है. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-inaugurate-mahakal-lok-on-tuesday-the-temple-corridor-is-grand/">पीएम
मोदी मंगलवार को ‘महाकाल लोक’ का करेंगे उद्घाटन, भव्य है मंदिर कॉरिडोर [wpse_comments_template]
गढ़वा: नदी में डूबा किशोर, तलाश जारी

Leave a Comment