Search

गढ़वा : 4  दिनों से लापता बच्चे का शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Aditya Kumar Garhwa :  जिले के बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के उसका कला (चौबेडीह गांव) के एक कुएं से आज 10 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे की पहचान संगवरिया गांव निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है. वह बंशीधर नगर  उन्टारी थाना क्षेत्र के उसका कला (चौबेडीह) गांव में  19 फरवरी को बारात आया था. बच्चे का शव मिलने की खबर चौबेडीह समेत आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. थोड़ी देर में शव देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव मिलने के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा

गांव वालों ने कुएं से शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि वो मामले की जांच कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा. इसे भी पढ़े : रिम्स">https://lagatar.in/rims-hemant-government-will-lift-the-ban-on-sc-st-appointment-promotion-in-educational-posts-there-was-a-ban-in-the-bjp-government/">रिम्स

: शैक्षणिक पदों में SC-ST नियुक्ति-प्रोन्नति पर रोक हटाएगी हेमंत सरकार! बीजेपी सरकार में लगी थी रोक

5 दिन पहले चौबेडीह गांव में बारात आया था बच्चा

जानकारी के मुताबिक, विशाल कुमार बीते 19 फरवरी को उसका कला (चौबेडीह गांव) निवासी धीरेंद्र विश्वकर्मा के यहां बारात आया था. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा था. 20 फरवरी की देर शाम तक विशाल के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने श्री बंशीधर नगर थाना में विशाल के गुम होने की शिकायत की थी. इसे भी पढ़े : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-convoy-of-100-trucks-of-russian-army-moved-forward-jo-biden-said-we-are-sending-force-why-is-the-world-think-about-donald-trump/">Russia-Ukraine

war: रूसी सेना के 100  ट्रकों का काफिला आगे बढ़ा, बाइडेन ने कहा, हम भेज रहे हैं फोर्स, दुनिया को क्यों याद आ रहे डोनाल्ड ट्रंप?     [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp