Search

गढ़वा : जीएनएम की लापरवाही से बच्चा बदला, दो में से एक नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Palmau : जिले के गढ़वा सदर अस्पताल में गुरुवार को जीएनएम की लापरवाही के कारण बच्चा बदलने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चे के परिजनों ने सदर अस्पताल में काफी हंगामा किया. अस्पताल की लापरवाही के कारण दो बच्चे में से एक बच्चे की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

सुमेद साव ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाये गंभीर आरोप

गढवा थाना क्षेत्र के तिल्दाग गांव निवासी सुमेद साव का कहना है कि उसने अपनी पत्नी गीता देवी को अस्पताल में गुरुवार को 11 : 15 बजे भर्ती किया था. 11:30 में पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था. बच्चा काफी कमजोर था इसलिए उसे एसएनसीयू में भर्ती किया गया था. आरोप लगाया कि उसी दौरान अस्पताल वालों ने उसके बच्चे को बदल दिया. इसे भी पढ़े : सदन">https://lagatar.in/irfan-said-in-the-house-death-figures-from-corona-are-wrong/">सदन

में बोले इरफान, कोरोना से मौत के आंकड़े गलत, 5142 नहीं ज्यादा हुई मौत

दिलीप राम को बेटी की जगह बदलकर दिया बेटा

सुमेद साव ने जानकारी दी कि कंचनपुर गांव निवासी दिलीप राम की पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया था. उसकी बेटी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसलिए उसे भी एसएनसीओ में ही भर्ती किया गया था. दिलीप राम अपनी बच्ची को इलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल में ले जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें उनकी बेटी की जगह मेरा बेटा दे दिया गया. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-pradeep-yadav-raised-question-on-electricity-said-ntpc-turned-away-from-promise-public-is-bearing-brunt/">झारखंड

विधानसभा: प्रदीप यादव ने उठाया बिजली पर सवाल, कहा – NTPC वादे से मुकरी,जनता भुगत रही खामियाजा

बच्ची की मौत अस्पताल की लापरवाही के कारण होने का आरोप

जब सुमेद साव अपने बेटे को देखने एसएनसीओ में गये तो उसे बेटे की जगह बेटी दी गयी. जिसके बाद परिजन शोर मचाने लगे. फिर प्रबंधन ने दिलीप राम को अस्पताल बुलाया. जब तक बच्ची के परिजन अस्पताल पहुंचते तब तक उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की मौत हो गयी. इसे भी पढ़े :  जापान">https://lagatar.in/a-fire-broke-out-in-the-fourth-floor-of-a-building-in-osaka-japan-killing-27/">जापान

के ओसाका शहर स्थित भवन की चौथी मंजिल में आग लगी, 27 की मौत    [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp