बजट आज : किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार
गढ़वा : सीएसपी संचालक ने महिला से की 5100 रुपए की ठगी,मीडिया कर्मी की पहल पर पूरे पैसे लौटाये
Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिले के भावनाथपुर प्रखंड अंतर्गत कर्पूरी चौक के समीप सरैया निवासी इंद्रमणि गुप्ता एयरटेल मनी का सीएसपी चलाते हैं. रविवार को अधौरा गांव की नवही टोला निवासी इंद्रावती देवी अपने सास-ससुर के साथ दस हजार रूपये निकासी करने आयी थी, जहां सीएसपी संचालक इंद्रमणि गुप्ता ने दस हजार पर अंगूठा लगवाया और महिला को 4900 रु देकर भेज दिया. उक्त महिला पैसा लेकर घर चली आयी. घर में पैसे गिनने पर पता चला कि दस हजार की जगह 4900 ही है. वह वापस संचालक के पास पहुंची तो संचालक ने यह कहते हुए कि पूरा पैसा दे दिए हैं उसे लौटा दिया. वह महिला पूरा पैसा पाने के लिए इधर उधर भटक रही थी. इसे भी पढ़ें-आम">https://lagatar.in/general-budget-today-modi-government-can-give-gifts-to-farmers/">आम
बजट आज : किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार
बजट आज : किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार

Leave a Comment