Search

गढ़वा : जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिये निराकरण के निर्देश

Arun Kumar Garhwa : गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. उपायुक्त ने कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान किया जबकि कुछ शिकायतों के समाधान के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के पास भेजा दिया. उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. आज के जनता दरबार में ग्राम करमडीह, पंचायत जाटा, प्रखंड- गढ़वा के रहने वाले रामकेश महतो समेत अन्य कई ग्रामीणों ने उपायुक्त से राशन देने में डीलर के द्वारा मनमानी किए जाने के संदर्भ में शिकायत की. हलिवंता कला, श्री बंशीधर नगर निवासी राजेश भुईया ने अपनी बेटी अमीषा कुमारी के पथरी से इलाज के लिए राशन कार्ड में नाम जोड़ते हुए, आयुष्मान भारत के माध्यम से लाभ लेने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें-बजट">https://lagatar.in/budget-session-ends-cm-surrounds-bjp-and-ajsu-on-planning-issue-counts-achievements-of-government/">बजट

सत्र का समापन, नियोजन मुद्दे पर सीएम ने बीजेपी और आजसू को घेरा, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/0009.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसके साथ ही पिपरा कला गढ़वा निवासी बृजभूषण ने भी अपने और अपनी पत्नी के पेट और यूरिन से संबंधित बीमारी के इलाज के लिये राशनकार्ड में नाम जोड़ते हुए आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध करने की मांग की. जनता दरबार में इसके अतिरिक्त पंचायत- टेहरी, प्रखंड- बड़गड़ निवासी बिन्को टोप्पो के द्वारा उनके पंचायत अंतर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने से कई विधवाओं की पेंशन का काम नहीं होने की शिकायत की गयी. जिस पर उपायुक्त ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ddc-inspected-several-schemes-including-ruban-park/">धनबाद

: डीडीसी ने किया रूबन पार्क सहित कई योजनाओं का निरीक्षण इसके अलावा जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े मामले, राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आवास योजना का लाभ दिलाने समेत अन्य विषयों से जुड़े कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए. उपायुक्त ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई कर शीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में दिलजीत कुमार नामक व्यक्ति  ने उपायुक्त को अपने हाथों से बनाया उनका स्केच  भेंट किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp