Arun Kumar Garhwa: मनरेगा योजनाओं में मिल रही शिकायतों की जांच के लिये गठित जिला स्तरीय जांच टीम शुक्रवार को खरौंधी पहुंची और जांच की. जांच के क्रम में प्रखंड के चंदनी, राजी, अरंगी, सिसरी, सुंडी और कुपा पंचायतों में मनरेगा के तहत संचालित कूप, पशु शेड, मनरेगा सड़क, मनरेगा तलाब व डोभा योजना की जांच की. इस दौरान एसडीओ आलोक कुमार व डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन ने खुद खरौंधी और चांदनी पंचायत में मनरेगा के तहत बन रहे दर्जनों पशु शेड योजनाओं की जांच की. एसडीओ आलोक कुमार ने लाभुकों से पूछताछ की. लाभुकों ने बताया कि शेड निर्माण की स्वीकृति के समय ही उनसे गांव के बिचौलिए और रोजगार सेवक द्वारा योजना प्रति 8000 रुपए से लेकर 13000 रुपए लिए गये थे. योजना स्वीकृति के बाद भी उक्त लोगों व अन्य मनरेगा के संबंधित लोगों द्वारा काम जल्दी करने का दबाव बनाया जाने लगा. लाभुकों ने बताया उन्हें मनरेगा वेंडर द्वारा कोई सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी. बल्कि वे लोग अपने अस्तर से सामग्री खरीद कर निर्माण कार्य किए. जांच के दौरान जांच टीम योजना स्थल पर पहुंचकर लाभुकों एवं ग्रामीणों से योजना ग्राम सभा से पारित है अथवा नहीं और योजना में काम की तुलना में योजना की मापी पुस्तिका का संधारण हुआ है कि नहीं, इसकी जानकारी ली. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine
War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार साथ ही काम की तुलना में योजनाओं में राशि निकासी कितनी की गई है, सहित योजना की अद्यतन स्थिति की टीम ने जांच की. जानकारी के अनुसार विगत दिनों जिला प्रशासन के समक्ष प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता की शिकायत की गई थी. प्रखंड के करीवाडीह, खरौंधी और मझिगावां पंचायतों में कार्यकारी प्रधानों द्वारा अनियमितता पूर्वक निर्धारित से कई गुना अधिक राशि की निकासी कर लेने की शिकायत की गयी थी. जिस पर उपायुक्त द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए उक्त तीनों कार्यकारी प्रधानों की वित्तीय शक्ति छीन ली गई थी और मामले का जांच का निर्देश दिया गया था. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-rained-on-foreign-policy-said-the-country-will-have-to-bear-the-brunt-of-modi-governments-mistakes/">राहुल
गांधी विदेश नीति को लेकर बरसे, कहा, मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा [wpse_comments_template]
गढ़वा: मनरेगा में गड़बड़ी की जांच करने खरौंधी पहुंची टीम, लाभुकों से ली जानकारी

Leave a Comment