Search

गढ़वा :   हनुमान उपासना मंदिर से दान पेटी की चोरी, लोगों में आक्रोश

Garhwa :  जिले के  थाना मुख्यालय के पास शिवपुरी मुहल्ला में स्थित श्री हनुमान उपासना मंदिर में देर रात चोरी हुई. चोरों ने मंदिर का मुख्य गेट काटकर दान पेटी को अपने साथ ले गये. मंदिर कमेटी ने घटना की  जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.

आस-पास के लोगों में भय का माहौल

बताया जा रहा है कि सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे. तो उन्होंने ने देखा कि मंदिर का गेट टूटा हुआ है और दानपेटी गायब है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मंदिर कमिटी के लोगों को दी. कमिटी के लोगों का कहना कि जिले में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. इसे भी पढ़े : कह">https://lagatar.in/epfo-figures-are-saying-job-opportunities-are-decreasing-in-india-worrying-for-youth/">कह

रहे हैं EPFO के आंकड़े, भारत में रोजगार के अवसर हो रहे कम, युवाओं के लिए चिंताजनक

चोरी की घटना के बाद लोगों में आक्रोश

मंदिर में चोरी की घटना के बाद आस-पास के लोगों में काफी आक्रोश है. लोग पुलिस से चोर की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़े : NIA">https://lagatar.in/revealed-in-nia-investigation-danapur-used-to-supply-ammunition-and-weapons-to-maoist-commanders-of-jharkhand/">NIA

जांच में खुलासा : दानापुर से होती थी झारखंड के माओवादी कमांडरों को गोला-बारूद और हथियारों की सप्लाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp