Arun Kumar Garhwa: गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत स्थित नव प्राथमिक विद्यालय कुंवर ठीका मकरी में लगे जलमीनार का एक सोलर प्लेट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. विद्यालय प्रधानाध्यापक ने थाने में चोरी की शिकायत की. नव प्राथमिक विद्यालय कुंवर ठीका में जलमीनार में लगे सोलर प्लेट रविवार को अज्ञात चोर खोल ले गए थे. सोमवार को चोरी की जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुजन्ती देवी ने इसे लेकर थाने में आवेदन दिया. इसे भी पढ़ें- खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान
समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें [wpse_comments_template]

गढ़वा: विद्यालय के सोलर प्लेट की चोरी, थाने में दिया आवेदन
