Arun Kumar
Garhwa : गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, क्योंकि आज गढ़वा जिले में 46 नए कोरोना का पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. इसके साथ गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 189 के आंकड़ा को छू गया है जबकि आज 12 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. मगर गढ़वा जिले के लिए कोरोना की बढ़ती रफ्तार चिंता का विषय है. क्योंकि महज 923 लोगों में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव आज मिले हैं.
इसे भी पढ़ें – धनबाद में 199 मिले संक्रमित, 184 मरीज डिस्चार्ज
[wpse_comments_template]