Arun Kumar Garhwa: गढ़वा में सड़क हादसे में तीन किशोर घायल हो गये. दुर्घटना शहर के कचहरी रोड स्थित हॉस्पिटल के पास एनएच 75 पर हुई. इसमें 3 किशोर घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के झुरा गांव का शुभम तिवारी, उचरी का अरमान खान और अर्पित गुप्ता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों स्कूटी से बॉक्सिंग सीखने कन्या मध्य विद्यालय जा रहे थे. रास्ते में स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. लोगों के सहयोग से तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. इसे भी पढ़ें- JMM">https://lagatar.in/jharkhand-news-jmm-revealed-mou-with-11-companies-formed-a-few-days-ago-of-momentum-jharkhand/">JMM
का खुलासा: मोमेंटम झारखंड के कुछ दिनों पहले बनी 11 कंपनियों के साथ हुआ MOU [wpse_comments_template]
गढ़वा: सड़क हादसे में तीन किशोर घायल

Leave a Comment