Arun Kumar Garhwa: गढ़वा शहर के मझिआंव मोड़ के पास तेज गति से आर रहे ट्रक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया. मझिआंव से होते हुए रंका मोड़ की ओर आ रहे ट्रक ने पहले चार पहिया वाहन टक्कर मारा. उसे टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को धक्का मार दिया. जब ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसे भी चपेट में लेने का प्रयास किया. भागने के दौरान कोरोना एक्सप्रेस वाहन को भी धक्का मार दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो किसी तरह ट्रक को पकड़कर थाने ले आयी. इसे भी पढ़ें- बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा
फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है… ट्रक पकड़ने के बाद चालक भागने का प्रयास किया, तो लोगों ने उसे भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार इस घटना में जख्मी बाइक सवार शहर के उचरी मोहल्ले का निवासी हैदर खान है. उसने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज थी. इसे नहीं रोका जाता तो और दुर्घटना घट सकती थी. ट्रक चालक ने बताया कि उड़ीसा से लोहा लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था. इसी क्रम में ऐसा हो गया. पुलिस छानबीन में जुटी है. इसे भी पढ़ें- हम">https://lagatar.in/we-will-fight-will-not-allow-removal-of-shops-in-morhabadi-cp-singh/">हम
लड़ेंगे, मोरहाबादी में दुकानों को हटाने नहीं देंगे : सीपी सिंह [wpse_comments_template]
गढ़वा: ट्रक ने बाइक सवार को मारा धक्का, लोगों ने चालक को किया पुलिस के हवाले

Leave a Comment