Search

गढ़वा: बीस सूत्री अध्यक्ष ने वायरल ऑडियो को दिया साजिश करार

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड के 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रदेव बैठा ने वायरल ऑडियो को विपक्षी की साजिश करार दिया है. बीस सूत्री अध्यक्ष ने विपक्ष पर साजिश करने का आरोप लगाया है. इन्द्रदेव बैठा ने प्रेसवार्ता में कहा कि एक गरीब दलित लड़के को बीससूत्री की कुर्सी पर बैठा देख कर विपक्षी लोगों को अच्छा नहीं लग रह है. वे गरीबों की आवाज को दबाना चाहते हैं. बता दें कि पिछले दिनों प्रखंड अध्यक्ष द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिस पर उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा. सुनें ऑडियो- https://www.youtube.com/watch?v=jm4OGASQBfk

इसे भी पढ़ें-  पटमदा">https://lagatar.in/patmada-ragmagoda-sharp-turn-in-satnala-road-became-accident-zone/">पटमदा

: सातनाला सड़क में रागमागोड़ा तीखी मोड़ बनी दुर्घटना जोन    
ऑडियो वायरल के मामले में बताया कि वेंडर विजय गुप्ता जो कि पारा शिक्षक हैं और लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से वेंडर का भी काम करते हैं. विजय गुप्ता और जेई श्याम कुमार चौधरी दोनों ने मिलकर करोड़ों का घोटाला किया है. जिस मामले को लेकर मैने 20 सूत्री की बैठक मे जांच के विषय का प्रस्ताव लाया है. इसी मामले से खिन्न होकर दोनों लोगों ने विपक्ष से मिलकर मुझे बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं. मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है. विपक्षी के द्वारा साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-  10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp