Aditya Kumar Garhwa: जिले के बंशीधर नगर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे एवं बीडीओ श्रवण राम ने शुक्रवार को गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे प्रखंड कार्यालय भवन एवं धान खरीद के लिये पैक्स को उपलब्ध कराये गये गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संवेदक को शीघ्र ही भवन निर्माण पूर्ण करने एवं पीपरडीह पैक्स अध्यक्ष को खरीद किये गये धान का ससमय उठाव कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/in-virtual-jan-choupal-pm-modis-interacted-with-the-voters-of-up-said-its-time-to-make-a-new-history-by-keeping-the-history-sheeters-out/">पीएम
मोदी की वर्चुअल जन चौपाल, यूपी के वोटरों से हुए रूबरू, कहा, यह हिस्ट्रीशीटर्स को बाहर रख कर नयी हिस्ट्री बनाने का समय बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया है. संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही प्रखंड भवन बनकर तैयार हो जायेगा. गोदाम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान खरीद का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पीपरडीह पैक्स अध्यक्ष को धान खरीद में तेजी लाकर ससमय धान का उठाव कराने का निर्देश दिया गया है. जिससे कि धान खरीद का कार्य प्रभावित न हो सके. मौके पर भरदुल चन्द्रवंशी और पैक्स अध्यक्ष बाबूलाल दुबे मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- किरीबुरुः">https://lagatar.in/kiriburu-station-in-charge-philmon-lakra-said-that-the-people-of-the-area-will-end-all-crimes-like-my-family/">किरीबुरुः
नए थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा ने कहा क्षेत्र की जनता मेरे परिवार की तरह, तमाम अपराध खत्म करेंगे [wpse_comments_template]
गढ़वा: बीस सूत्री अध्यक्ष ने पैक्स गोदाम का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Leave a Comment