Search

गढ़वा: मुन्ना सिंह हत्याकांड का दो आरोपी गिरफ्तार

Garhwa: पुलिस ने विमल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह हत्याकांड के प्रमुख आरोपी श्याम राज शर्मा और पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. गढ़वा के एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि 22 जून को गढ़वा शहर के सुखबंधा में जमीन विवाद में विमल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा एसआईटी का गठन कर इस हत्याकांड का उद्भेदन और गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. इसे भी पढ़ें- JSSC">https://lagatar.in/alleged-rigging-of-paper-leak-in-jssc-je-candidates-will-protest-in-morhabadi-on-thursday-demanding-forensic-investigation/">JSSC

‘जेई’ में पेपर लीक धांधली का आरोप, फॉरेंसिक जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थी गुरूवार को मोरहाबादी में करेंगे विरोध प्रदर्शन
बताया कि इसके लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने इस पर काम करते हुए मंगलवार को शहर के मदरसा रोड निवासी श्याम राज शर्मा और पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पंकज ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार श्याम राज के पास से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किया है. कहा कि बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही बाकी आरोपी पकड़े जाएंगे. इसे भी पढ़ें- TMC">https://lagatar.in/tmc-shrugs-off-mahua-moitras-statement-she-had-commented-on-maa-kali-clarified-i-did-not-support-any-poster/">TMC

ने महुआ मोइत्रा के बयान से किनारा किया, मां काली पर की थी टिप्पणी, सफाई दी, मैंने किसी पोस्टर का समर्थन नहीं किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp