Arun Kumar Garhwa: जिले के रमकंडा पुलिस ने युवती रोश मिंज और इस्तकर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रोश मिंज रमकंडा थाने के वरवा की निवासी है. उस पर हत्या का आरोप है. इस्तकर चैनपुर का निवासी है. उस पर गोवंश तस्करी का आरोप है. एसडीपीओ ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गयी थी. टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गोवंश की तस्करी के आरोपी इस्तकार अंसारी को निराई स्थित उसके घर से और रोश मिंज को रमकंडा थाने के बरवा स्थित घर से गिरफ्तार किया. दोनों को जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें- बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा
फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है… [wpse_comments_template]
गढ़वा: हत्या और गोवंश तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Leave a Comment