Search

गढ़वा : सैटरिंग चोरी करने वाले दो धराये, अन्य सामान भी जब्त

Garhwa : सदर थाने की पुलिस ने एनएच-75 बाईपास सड़क निर्माण कर रही कंपनी के साइट से लोहे की सैटरिंग चोरी कर भाग रहे दो चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चोरी के लोहे के  सैटरिंग के  सामान,एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल जब्त किय है. एसडीपीओ ने बताया कि कंपनी के लाइजनिंग अफसर ने इसकी लिखित शिकायत सदर थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा चोरी कर भाग रहे समान को ट्रैक्टर के साथ जब्त किया है. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp