Search

गढ़वा : मंगलवार रात दो नीलगाय कुएं में गिरी, गांव वाले कर रहे निकालने का प्रयास

Garhwa : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के राणाडीह गांव में मंगलवार शाम दो नीलगाय कुएं में गिर गयी है. जिसे बाहर निकालने का प्रयास गांव के लोग कर रहे है. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. लेकिन खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची है. इसे भी पढ़ें - अलका">https://lagatar.in/alka-mittal-became-the-first-woman-cmd-of-ongc-got-additional-charge-of-6-months/">अलका

मित्तल बनीं ओएनजीसी की पहली महिला सीएमडी, 6 महीने का मिला अतिरिक्त प्रभार

कुआ श्रीधर पाण्डेय का हैं

बताया जा रहा है कि जिस कुएं मे नीलगाय गिरी है वो बारो नदी के पास श्रीधर पाण्डेय का हैं. कुएं की गहरायी लगभग 55 फीट है. नीलगाय गिरने के बाद लोगों ने मुखिया को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही बुधवार सुबह मुखिया मौके पर पहुंचे और गांव के लोगों के साथ मिलकर उसे निकालने का प्रयास कर रहे है. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/4-ministers-including-both-deputy-cms-of-bihar-corona-positive-investigation-was-done-before-cabinet-meeting/">बिहार

के दोनों डिप्टी सीएम समेत 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट की बैठक से पहले हुई थी जांच

बाउंड्री नहीं होने के कारण हुआ हादसा 

गांव के लोगों के मुताबिक कुएं के चारों ओर बाउंड्री नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है. कुएं में पानी भरा हुआ है. दोनों नीलगाय रात भर कुएं की पानी में बाहर निकलने के लिए तड़पते रहे. रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची है और कुआ गहरा होने के कारण नीलगाय को बाहर निकालने में काफी परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/in-bihar-an-elderly-person-told-the-corona-vaccine-to-brahmas-boon-got-11-doses-done/">बिहार

में एक बुजुर्ग ने कोरोना वैक्सीन को बताया ब्रह्माजी का वरदान, लगवाये 11 डोज [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp