Search

गढ़वा : बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप

Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिले के केतार थाना पुलिस को अवैध बालू उठाव  के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार को गश्ती के दौरान सोन नदी व पंडा नदी से अवैध बालू  का उठाव कर रहे  दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह गश्ती के दौरान पुलिस ने सोनवर्षा गांव के सोन नदी से अवैध बालू का उठाव कर बिक्री के लिए ले जा रहे   राम चंद्र बैठा का बालू लदे  ट्रैक्टर को जब्त किया  गया. इसे भी पढ़ें-बढ़ती">https://lagatar.in/amidst-rising-inflation-hemant-government-is-giving-relief-to-the-middle-class-subsidy-in-petrol-including-aid-in-education/">बढ़ती

महंगाई के बीच हेमंत सरकार मध्यम वर्ग को दे रही राहत, शिक्षा में सहायता सहित पेट्रोल में सब्सिडी

दोनों ट्रैक्टरों  को थाना परिसर में रखा गया है

वहीं ताली गांव के पंडा नदी से अवैध बालू का उठाव कर रहे  इंद्रदेव साह का   ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया. उन्होंने बताया कि जब्त दोनों ट्रैक्टर को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है और कर्रवाई के लिए अंचलाधिकारी मेघन महतो के सुपुर्द कर दिया गया है.सीओ मेघन महतो ने बताया कि  अग्रेतर कर्रवाई के लिये खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है.मालूम हो कि केतार प्रखंड के सोन नदी व पंडा नदी से बड़े पैमाने पर अवैध बालू का उठाव कर  दूसरे प्रखंडों में ऊंची किमतों पर बेची जा रही है. पुलिस प्रशासन की आज की इस कर्रवाई से ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मच गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp