Search

गढ़वा: बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल को किया बर्बाद, किसान परेशान

Garhwa: गढ़वा जिला के रंका अनुमंडल क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है. क्षेत्र के किसान नगदी फसल के रूप में महुआ व पलाश के फूल चुनकर अपना जीवनयापन करते हैं. तीन दिनों से बेमौसम बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. यहां के किसान महुआ के फूल को चुनकर अपने बच्चों की शादी कराते हैं. लेकिन अब किसानों को डर सताने लगा है कि इस प्रकार बरसात होने से महुआ के फूल अब नहीं गिर पाएंगे. जिसके कारण किसानों की होने वाली आय में बेतहाशा कमी आएगी. किसान श्रीनिवास सिंह, बबन मिश्रा, सुरेंद्र पांडेय, मुरारी पांडेय, लालमोहन दुबे, मुकेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य किसानों का कहना है कि इस प्रकार बरसात होने से महुआ के फूल नहीं गिर पाएंगे. इसे भी पढ़ेंसाहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-unseasonal-rains-made-us-feel-cold-damage-to-crops/">साहिबगंज

: बेमौसम बारिश ने कराया ठंड का एहसास, फसलों को नुकसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp