Search

गढ़वा : मकरी पंचायत के उपमुखिया ने की बैठक, खेल मैदान पर विचार- विमर्श

Arun Kumar Garhwa :  गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत धांगरडीहा टोला स्थित खेल मैदान के प्रांगण में पंचायत के उप मुखिया विजय उरांव  की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मकरी स्थित खेल मैदान के विकास पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सबसे पहले पूर्व के खेल मैदान का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा खेल मैदान मकरी किया गया. इसे भी पढ़ें-बजट">https://lagatar.in/jmm-congs-reaction-on-budget-2022-23-said-disappointing/">बजट

2022-23 पर JMM-CONG की प्रतिक्रिया, बताया निराशाजनक

यह खेल मैदान बहुत पुराना है

यह खेल मैदान बहुत पुराना है . साथ ही वन सीमा के अंदर पड़ने के कारण सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता था, जिसके लिए ग्रामसभा के माध्यम से उपायुक्त के नाम मांग पत्र तैयार कर जिला परिषद प्रत्याशी रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी के माध्यम से वन विभाग द्वारा एनओसी प्राप्त करते हुए खेल मैदान बनाने का मांगपत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. उक्त बैठक में ग्राम समाजसेवी कुंदन कुमार ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू कुमार ठाकुर, कृष्णादेव उरांव, बच्चन सिंह, रक्षा सिंह, राकेश उरांव, जीकेश उरांव सहित सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp