Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिले के खरौन्धी-भवनाथपुर मार्ग पर रविवार की शाम झगड़ाखांड हाई स्कूल के पास कमांडर वाहन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.मृतक की पहचान भवनाथपुर थाना क्षेत्र के वंशानी गांव के कछरवा टोला निवासी अजय प्रसाद यादव (55 वर्ष) के रुप में हुई है. घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार को भवनाथपुर थाना अंतर्गत सप्ताहिक बाजार करने के लिए गए हुए थे. वापस कमांडर से लौटने के दौरान कमांडर चालक द्वारा तेज गति से चलाने के दौरान कमांडर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-birth-anniversary-of-sant-ravidas-celebrated-in-ranka/">गढ़वा:
रंका में संत रविदास की मनायी गयी जयंती इसमें अजय प्रसाद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गढ़वा से अस्पताल आने के दौरान रास्ते में अजय प्रसाद यादव की मौत हो गयी.घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदरअस्पताल भेज दिया. [wpse_comments_template]
गढ़वा : खरौंधी-भवनाथपुर सड़क पर कमांडर वाहन पलटने से ग्रामीण की मौत

Leave a Comment