गढ़वा : ग्रामीण की संदेहास्पद स्थिति में मौत
Garhwa : गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी संतोष कुमार बिंद की मौत सोमवार की रात संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि संतोष सोमवार की शाम गांव में ही किसी के घर शराब पी थी. शराब पीने के बाद घर पहुंचा जहां वह पेट में दर्द होने की बात कही. उसके बाद वह उल्टी करने लगा. आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल गढ़वा गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बिंद टोला में शराब का निर्माण किया जा रहा है. वहां की शराब पीने से अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. परिजनों ने इस सम्बध में कार्रवाई की मांग की है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment