Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के डंडई प्रखण्ड में रविवार को ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन में तालाबंदी कर दी. ग्रामीण तालाबंदी करने के साथ ही गेट के सामने धरने पर बैठ गये. धरने पर बैठे लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जरदे गांव में पिछले दो वर्षों से बिजली ट्रांसफार्मर खराब है. इससे हमलोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. ऊपर से बिजली बिल भी आ रहा है. बिल जमा नहीं करने पर सभी पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी जा रही है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएम
मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्ट राइफल और पी90 सबमशीन गन उन्होंने कहा कि कई बार बिजली विभाग के पदाधिकारियों और स्थानीय बिजली सबस्टेशन के कर्मियों को लिखित शिकायत भी किया गया है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कहा कि हमलोग बिजली का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं, इसके बाद भी बिजली बिल भरना पड़ रहा है. सूचना मिलने पर आंदोलन स्थल पर एसआई नवीन कुमार पहुंचे. उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. तब लोगों ने धरना समाप्त किया. मौके पर कन्हैया प्रजापति, रणधीर सिंह कुशवाहा, अरुण यादव, ललन यादव, अमीरक चौधरी, चुनमुन चौधरी, शिव पूजन चौधरी और सुरेन्द्र चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-pm-modi-announced-that-26th-december-will-be-celebrated-as-veer-bal-diwas-in-memory-of-four-sahibzadas-of-guru-gobind-singh-ji/">पंजाब
चुनाव : पीएम मोदी की घोषणा, गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनेगा [wpse_comments_template]
गढ़वा: डंडई में ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन में की तालाबंदी

Leave a Comment