Search

गढ़वा : चिनिया प्रखंड में मनरेगा नियम का उल्लंघन, डोभा का निर्माण में हो रहा है जेसीबी का उपयोग

Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड क्षेत्र के बिलैतिखैर पंचायत अंतर्गत राजबास के टोला परसाखाड में गुलाब कोरवा के खेत में मनरेगा के तह्त काम चल रहा है. जिसमें रामध्यान यादव के द्वारा मनरेगा योजना के तहत 100×100  वर्ग फुट क्षेत्रफल वाला डोभे का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन इसमें मजदूर की जगह डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-organized-divyang-camp-in-jayanagar-35-divyangs-got-certificate/">कोडरमा:

जयनगर में दिव्यांग कैंप का आयोजन, 35 दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र इस तरह के  निर्माण कार्य चिनिया पंचायत में धड़ल्ले से हो रहे हैं. चिनियां प्रखंड में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसके बाद भी जेसीबी मशीन के द्वारा कार्य कराया जा रहा है. इस तरह यहां मनरेगा योजना में मिलीभगत कर  योजना का  काम मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीन से करायी जा रही है. [wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp