Dhurki, Garhwa: पलामू संसदीय लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रत्याशी और चुनाव चिन्ह बताने के आरोप में धुरकी की पुलिस ने एक पीठासीन पदाधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध मे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि गत 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दिन सगमा प्रखंड क्षेत्र के सोनडीहा दक्षिण में बूथ संख्या 367 पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में जिले के डंडा थाना निवासी बुधन चौधरी का बेटा जयनाथ चौधरी कार्यरत थे. उन पर मतदान कराने के क्रम मे अपने कर्तव्य का निर्वहन ठीक से नहीं करने का लगा था. मतदाताओ को प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह बताने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट सरोज कुमार ने धुरकी थाना मे उक्त पीठासीन पदाधिकारी के खिलाफ नामजद आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में पीठासीन पदाधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया .
इसे भी पढ़ें-जिसे विकास में बनना था नंबर वन, वह भ्रष्टाचार में बन गया नंबर वन : हिमंता