Search

गढ़वा : रंका में दहेज के लिए जंगल में पत्नी को जला डाला, पति गिरफ्तार

Garhwa : गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के शेराशाम जंगल से 28 वर्षीया दीपा देवी का शव पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, पति बब्लू कुमार साव ग्राम चटकमान थाना रंका निवासी ने अपनी पत्नी को दहेज को लेकर जंगल में ले जाकर हत्या कर दी और शव को जला कर भाग गया. सूचना पर रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय अपने दल- बल के साथ हत्या के आरोपी बब्लू कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया. उसे अपने कब्जे में लेकर जंगल में खोजबीन की. काफी देर बाद शव को खोजने में पुलिस कामयाब हुई. सारी परिक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल गढ़वा भेज दिया गया है. वहीं आरोपी पति को गढ़वा जेल भेजा जा रहा है.

दहेज में एक लाख रुपये की डिमांड बराबर कर रहा था पति बब्लू 

घटना की सूचना पर मृतक दीपा देवी के ससुराल के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. बताया गया कि दीपा देवी का मायका लामीपथरा पाटन पलामू है. उसके घर वालों ने रंका थाना में आवेदन देकर दहेज को लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि बब्लू कुमार साव अपनी पत्नी को लेकर भूत झड़वाने रंका थाना क्षेत्र के सिंजो गांव के लिए घर से निकला था. सिंजो जाने वाली सड़क के पास सेराशाम जंगल में ले जाकर अपनी पत्नी दीपा की हत्या कर शव को जला दिया. लड़की की मां कमला देवी ने आरोप लगाया है कि बब्लू कुमार दहेज में एक लाख रुपये की डिमांड बराबर कर रहा था. इसके लिए पत्नी से मारपीट करता था. घटनास्थल पर शव की खोजबीन में रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, SI शाहबाज अंसारी, SI पीकू कुमार, ASI KC PINGUWA के थाना के जवान एवं मायके के लोग उपस्थित रहे. बताया जाता है कि हत्या आरोपी पति रंका थाना पुलिस को चकमा देने के लिए रंका थाना में पत्नी की गुमशुदगी का एक आवेदन भी दिया था. लेकिन जब बाद में गंभीरता से पुलिस ने पूछताछ की, तो पत्नी की हत्या करने व शव को जलाने की बात स्वीकार कर ली. इसे भी पढ़ें – देश">https://lagatar.in/omicron-reached-8-states-of-the-country-cases-increasing-rapidly/">देश

के 8 राज्यों तक पहुंचा Omicron, तेजी से बढ़ रहे मामले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp