Garhwa : रंका अनुमंडल मुख्यालय के तक्कूशाह दाता की दरगाह पर सालाना लगने वाले उर्स के मौके कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मद्धेशिया तथा अंजुमन कमेटी के सदर शोएब खलीफा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जनता जनार्दन के सहयोग से आज मैं विधायक और मंत्री हूं. मेरा प्रयास है कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र एक उत्कृष्ट विधानसभा के रूप में राज्य सरकार की पटल पर चिन्हित हो. ऐसे तो पूरे राज्य में नेतृत्व करने की जिम्मेवारी गढ़वा की जनता ने मुझे दी है. मेरा प्रयास रहता है कि जनता के प्रत्येक कार्य को मैं प्राथमिकता के आधार पर करूं, लेकिन संपूर्ण प्रदेश की जिम्मेवारी होने के कारण थोड़ी व्यस्तता जरूर है. लेकिन मैं हमेशा गढ़वा के विकास के बारे में ही सोचता रहता हूं.
शुद्ध पेयजल मुहैया कराना पहली प्राथमिकता : मंत्री
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. मैं आम आदमी की तरह आपके बीच भाई भतीजा बन कर रहूं. मैं दुआ करता हूं तक्कूशाह दाता से कि भारत की परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखें और हमारी हिंदू-मुस्लिम एकता देश में बनी रहे.
इस अवसर पर गढ़वा जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ झामुमो नेता मुमताज अली रंगसाज, कार्तिक कुमार पांडेय, अहमद अली अंसारी, सलीम खलीफा, हारून रशीद, फिरोज आलम, नजीर खलीफा सहित काफी संख्या में नौजवान इंतजामिया कमेटी के लोग सक्रिय रूप से भागीदार दिखे. वहीं पर भारी भीड़ को देखते हुए रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ शांति व्यवस्था कायम करने में जुटे रहे. वहीं बीडीओ देवानंद राम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
कव्वाली सुन झूमते रहे श्रोता
उर्स के मौके पर कुमार सत्यम आर्टिस्ट्री सिंगर मुंबई तथा हबीब अजमेरी नागपुर महाराष्ट्र के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ. दोनों की कव्वाली पर श्रोता झूमते रहे.
खरीफ फसल का उत्पादन बढ़ाने की दी जा रही ट्रेनिंग
आगामी खरीफ फसल प्लानिंग को लेकर झारखंड आजीविका मिशन के तत्वावधान में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. अनुमंडल मुख्यालय के स्थानीय कंचनपुर पंचायत भवन में दो दिन गढ़वा के 14 प्रखंडों के प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. राज्य की प्रदान सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें आगामी खरीफ फसल का उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षक आशीष कुमार मिंज गढ़वा के 14 प्रखंडों के प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के रंका, रमकंडा, चिनिया, भंडरिया, बडगड, डंडई, भवनाथपुर, धुरकी, मेराल, वंशीधर नगर के 45 लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड से एयर एंबुलेंस सेवा शुरू, बोले CM-जिनके पास पैसा नहीं, उन्हें भी मिलेगा लाभ