Search

गढ़वा: देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार, 705 बोतल बरामद

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा पुलिस ने अवैध देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने महिला को 750 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी बिहार के रोहतास जिले की है. जानकारी के अनुसार गढ़वा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनपुरवा बस स्टैंड के पास एक महिला मोटरी में बांध कर कई थैलों में भरकर अवैध देसी शराब बिहार ले जाने के लिए तैयारी में है. पुलिस कप्तान अंजनी कुमार झा के निर्देश पर गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें-   निगम">https://lagatar.in/corporations-team-reached-morhabadi-the-place-for-shops-will-be-selected-in-two-days/">निगम

की टीम पहुंची मोरहाबादी, दो दिन में होगा दुकानों के लिए जगह का चयन      

बस स्टैंड में महिला गठरियों के साथ थी

एसडीपीओ ने बताया कि टीम जब सोनपुरवा बस स्टैंड पहुंची तो देखा कि एक महिला गठरियों के साथ बैठी है. पूछताछ में महिला ने अपना नाम प्रमिला देवी उर्फ नेताइन बताया. गठरियों में रखे सामान की जांच की तो उसमें देसी शराब निकला. बताया कि देसी शराब दुकान से खरीद कर बिहार ले जा रही है. पूछताछ में महिला शराब से संबंधित कागजात नहीं दिखा पायी. 8 गठरियों में देसी शराब की कुल 750 बोतलें मिली. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-  झामुमो">https://lagatar.in/preparations-to-bridge-the-square-intersections-of-dhanbad-with-lights-banners-on-the-golden-jubilee-of-jmm/">झामुमो

की स्वर्ण जयंती पर धनबाद के चौक-चौराहों को लाइट, बैनर से पाटने की तैयारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp