Arun Kumar
Garhwa: गढ़वा के भंडारिया रमकंडा मार्ग पर रविवार को टेंपो पलटने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि टेंपो पर सवार 11 लोग घायल हो गए. मृतका जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के पथरादामर टोला गांव के शिवनाथ भुइयां की पत्नी सीमा देवी है. घटना के संबंध में बताया गया कि सभी लोग हरहे गांव से टेंपो पर सवार होकर भंडारिया थाने के नौका गंव में शिव चर्चा को लेकर बैठक करने जा रहे थे. इसी दौरान बगडेरवा गांव के पास तेज गति होने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी.
इसे भी पढ़ें- पंजाब चुनाव : पीएम मोदी की घोषणा, गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनेगा
घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया
घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा टेंपो पर सवार सभी घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए भंडरिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां 5 लोगों को गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढवा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गढ़वा सदर अस्पताल आने के दौरान सीमा की रास्ते में ही मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर महिला का पति गढ़वा सदर अस्पताल पहुंच गया था.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से देश में बिगड़ रहे हालात, मोदी बोले- मुख्यमंत्रियों के साथ जल्द बुलायी जाये बैठक