Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिले के भवनाथपुर टाउनशिप में जादू-टोना, तंत्र-मंत्र के चक्कर में वृद्ध महिला ठगी का शिकार हो गयी और ठग सोने की चेन लेकर चला गया. जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे दो व्यक्ति साधु के वेश में भोला सिंह के सेल स्थित क्वार्टर पर आये और भोला सिंह की पत्नी से कहा कि माता जी पानी पिलाओ. गर्मी के दिन साधु संतों को पानी पिलाना पुण्य का काम है. फिर वह पानी पीने के बाद मुंह से दूध उगलने लगा. यह देख भोला सिंह की पत्नी को आश्चर्य हुआ और साथ ही यह देख वह प्रभावित भी हो गयी. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-organized-legal-awareness-camp-in-mandal-jail/">कोडरमा:
मंडल कारा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन इसके बाद साधु के वेश में आए व्यक्ति ने भोला सिंह की पत्नी को मिटी उठा कर हथेली बंद करने को कहा. बताया गया कि बंद मुट्ठी खोलने के बाद उसे दुर्गा जी की प्रतिमा नजर आयी. जिसके बाद साधु ने कहा कि तुम्हारे पति की जान पर संकट है. वह और भी समस्याएं बताने लगा. घर पर बुरी आत्मा का प्रभाव है. इसे मैं ठीक कर दूंगा. भोला सिंह की पत्नी गले में सोने की चैन पहनी थी. उसे उतार कर मांगा और चैन को एक कागज में डाल कर पुरानी सड़ी में लपेट कर पूजा स्थल पर रखने को कहा. इसे भी पढ़ें-पेटरवार">https://lagatar.in/union-minister-arjun-munda-welcomed-in-petarwar/">पेटरवार
में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का स्वागत फिर शाम में 5 बजे स्नान कर अगरबती दिखा कर खोलने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं करने पर चेन मिट्टी में बदल जायेगा. वह 150 रुपये ले के चला गया. शाम पांच बजे पूजा कर जब उसने कागज की पुड़िया को खोला तो उस में सोने की चेन नहीं थी. और कागज में एक अंगूठी और रुद्राक्ष मिला. इसकी बाद भोला सिंह ने थाने को इसकी सूचना दी. [wpse_comments_template]
गढ़वा : भवनाथपुर टाउनशिप में महिला ठगी का शिकार, गले की चेन ले गया साधु के वेश में आया ठग

Leave a Comment