Garhwa : जंगल में पेड़ से लटका महिला का शव मिला, पति पर आरोप

Garhwa : रंका थाना क्षेत्र के केदाल गांव के पास स्थित जंगल से एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला है. मृतक की पहचान जीत बंधन सिंह की 35 वर्षीय पत्नी मूसनी उर्फ राजमती देवी के रुप में की गयी है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतक की भाभी ने शक जाहिर किया है और कहा है कि इस घटना के पीछे पति जीत बंधन सिंह का हाथ होने की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment