Garhwa: संदेहास्पद स्थिति में गांव में महिला का शव मिला. घटना रंका थाना क्षेत्र की मानपुर गांव की है. मृतका की पहचान खुर्शीद अंसारी की पत्नी शकीना बीवी के रूप में हुई है. महिला का शव गले में दुपट्टा का फंदा लगा गांव स्थित गांव के बांस के पास मिला. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता लिदीकंडा गांव निवासी रोज मोहम्मद अंसारी ने बताया कि चार साल पहले मानपुर के नूरी नगर निवासी खुर्शीद से बेटी की शादी हुई थी. कहा कि शादी के लगभग एक साल के बाद से ही बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ना शुरू कर दिया गया था. उस मामले को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती किया गया था. जिसमें उसे आदत सुधारने को कहा गया था. उसके बाद भी खुर्शीद की आदत सुधार नहीं आया. बताया कि चार दिन पहले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि बेटी के खाते में आयी था. उसे उसका पति निकालने की मांग कर रहा था. बताया कि राशि देने से इनकार करने पर शकीना के साथ पति और ससुराल वालों ने मारपीट की थी. फिर रात में ससुराल वालों ने शकीना के घर से गायब होने की सूचना दी. उसके बाद रातभर खोजबीन की गई पर कहीं पता नहीं चला. अगले दिन सुबह उसका शव गांव में मिला. तब यह जानकारी ससुराल वालों ने दी. इस मामले में मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसे लेकर थाने में आवेदन भी दिया गया है. पुलिस ने दिये आवेदन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें – AIMPLB">https://lagatar.in/aimplb-warned-modi-government-about-waqf-amendment-bill-protest-at-jantar-mantar-on-17th/">AIMPLB
ने मोदी सरकार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर खबरदार किया, 17 को जंतर-मंतर पर धरना हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गढ़वा: संदेहास्पद स्थिति में मिला महिला का शव, केस दर्ज

Leave a Comment