Search

गढ़वा: भवनाथपुर थाने में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत

Garhwa: गढ़वा के भवनाथपुर थाने में गुरुवार से महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गयी. गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर इसकी शुरुआत हुई. इससे महिलाओं को अपनी समस्या रखने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो ने बताया कि महिलाओं को आए दिन कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. इसे भी पढ़ें-  राष्ट्रीय">https://lagatar.in/pm-modi-pays-tribute-to-martyrs-at-national-war-memorial-93000-pakistani-soldiers-surrendered/">राष्ट्रीय

युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण         

इसके लिए पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं

कहा कि इसमें महिलाएं निसंकोच अपनी समस्या को बता कर निष्पादित करा सकती हैं.  इसके लिए पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. टीम में सहायक अवर निरीक्षक फिलिप टोपनो और सहायक आरक्षी सीमा कुमारी का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि आए दिन महिलाओं के साथ घटनाएं होती थी. जिसके निबटारे में समस्याएं होती थी. अब इसकी शुरुआत होने से घटनाओं में कमी आएगी. निबटारे में आसानी होगी. इसे भी पढ़ें-  देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून

:  राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp