2 वर्षों से बाधित शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना है
उप विकास आयुक्त ने स्कूल रूआर 2022 कार्यक्रम को क्षेत्रीय स्तर पर आवश्यक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया. उन्होंने सभी माता-पिता एवं अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की. कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोना के चलते विगत 2 वर्षों से बाधित शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना, कोविड-19 के प्रभाव के डर को समाप्त करना एवं छात्र-छात्राओं के दैनिक पठन पाठन को सुनिश्चित करवाना है.आंगनबाड़ी केंद्रों से समन्वय स्थापित करने पर जोर
इस कार्यक्रम के लक्षित समूह कक्षा 01 से कक्षा 12 में नामांकित सभी बच्चे, अप्रवासी, अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं कोविड प्रभावित परिवार के बच्चे हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों एवं निकटतम विद्यालयों के बीच विभागीय समन्वय स्थापित करने की पहल पर भी जोर दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मंत्री, विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं नगर परिषद अध्यक्ष व बीआरपी, सीआरपी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-clashes-between-two-groups-section-144-imposed/">खूंटी:दो गुटों में झड़प, धारा 144 लागू [wpse_comments_template]

Leave a Comment