Arun Kumar Garhwa: प्रांतीय यादव महासभा की रविवार को बांसडीह कला में बैठक हुई. यह बैठक महासभा झारखंड जिला गढ़वा प्रखंड केतार के प्रखंड कमेटी के विस्तार को लेकर किया गया. इसमें सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश सचिव अजय प्रसाद यादव ने सभी नए पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी. बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उपस्थित सभी यादव बंधुओं को अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद यादव के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया. इसे भी पढ़ें- IOC">https://lagatar.in/ioc-session-2023-in-india-india-to-host-olympic-committee-session-pm-modi-expressed-happiness/">IOC
Session 2023 In India: ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी भारत को, PM मोदी ने खुशी जतायी बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव ने समाज के सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने भी मार्गदर्शन किया. भवनाथपुर प्रखंड के अध्यक्ष मनोज यादव ने विशेष जानकारी दी. मौके पर प्रांतीय यादव महासभा के जिला मीडिया प्रभारी संजय यादव, केतार प्रखंड अध्यक्ष उदय यादव, रामजन्म यादव, दिनेश यादव, देव यादव, मोती यादव, प्रेमचंद यादव, विशेश्वर यादव, जगत यादव, राम पवन यादव, प्रकाश यादव, ईश्वर यादव, गणेश यादव, जयराम यादव, कामेश्वर यादव, मिथिलेश यादव, सूर्य प्रकाश यादव, जगनारायण यादव, राकेश यादव, हजारी प्रसाद यादव, राजेंद्र यादव और सुरेंदर यादव समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/up-election-pm-modi-attacked-on-samajwadi-party-by-mentioning-ahmedabad-blast-case-said-they-had-given-return-gift-to-terrorists/">UP
Election : पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर सपा को घेरा, आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देनेवाली पार्टी [wpse_comments_template]
गढ़वा: यादव महासभा की बैठक संपन्न, प्रखंड कमेटी के विस्तार पर चर्चा

Leave a Comment