Search

गढ़वा :  युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली

Garhwa :  गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के अंबाखोरेया पंचायत के केतमा गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के 22 वर्षीय पुत्र नंदू सिंह ने शनिवार की रात कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार नंदू सिंह की शादी पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में हुई थी. नंदू किसी कंपनी में काम करता था. नंदू को ससुराल वालों ने होली में ससुराल बुलाया था. नंदू की पत्नी भी मायके चली गयी थी. वहीं होली के पहले नंदू अपने पैतृक गांव केतमा आया था. जहां किसी बात को लेकर वह कीटनाशक खा लिया. इसे भी पढ़ें-कश्मीरी">https://lagatar.in/pakistan-and-terrorism-responsible-for-exodus-of-kashmiri-pandits-ghulam-nabi-azad/">कश्मीरी

पंडितों के पलायन के लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार : गुलाम नबी आजाद आनन-फानन में लोग उसे धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिये लाए, लेकिन डॉक्टरों ने यहां से उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया तथा शव को अंत्य परीक्षण के लिये भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया सुखबीर सिंह ग्रामीणों के साथ मृतक के घर पहुंचकर गहरा दुःख व्यक्त किया.उन्होंने सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा भी दिया है. मौके पर बसंत सिंह गौड़, शंभू सिंह,  हरी लाल सिंह, चंद्रिका सिंह  सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp